Posts

Showing posts from February 7, 2021

Diesel Generator क्या है पार्ट्स के नाम और उनकी वर्किंग

Image
  Diesel Generator क्या है पार्ट्स के नाम और उनकी वर्किंग By  Er.Rajan Kumar आज की पोस्ट में हम DIESEL GENERATOR क्या होता है और इसके मुख्य पार्ट्स को जान लेंगे। साथ ही आपको diesel generator में किस parts का क्या काम होता है मतलब diesel generator parts working भी बताई जाएगी।   1.   DIESEL GENERATOR क्या है? 2.   Diesel generator के प्रकार 3.   Diesel Generator parts के नाम 4.   डीजल जनरेटर पार्ट्स और उनकी वर्किंग DIESEL GENERATOR क्या है? Diesel generator जिसे ज्यादातर DG नाम से जाना जाता है। इसका उपयोग उस जगह पर किया जाता है जहा पर हमे इलेक्ट्रिसिटी मतलब बिजली नहीं मिल पाती है, इसके अलावा इसका उपयोग इमरजेंसी में बिजली जरूरत के लिए भी किया जाता है। जैसे किसी कंपनी में अगर पावर ग्रिड से सप्लाई मिल रही है और वह किसी कारण से कट जाती है तो उस समय इमरजेंसी में कंपनी के उपकरण चलाने के लिए हम diesel generator का उपयोग लेते है। डीजल जनरेटर एक ऐसा डिवाइस है जोकि डीज़ल इंजन और जनरेटर को जोड़कर बनाया गया है। इसी वजह से इसका नाम भी दोनों को मिक्स करके diesel generat...