Posts

Showing posts from February 16, 2021

Solar Panel खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

Image
  Solar Panel खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए By   Aayush Sharma हेलो नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सोलर सिस्टम और सोलर प्लेट के ऊपर बात करने वाले है, और साथ ही हम आपको आज कुछ ऐसे मुख्य भी पॉइंट बताएंगे, जिसे आप कभी भी कोई solar panel(सोलर प्लेट) खरीदने जाते है तो जरूर ध्यान रखे। 1.   Solar energy क्या है? 2.   Solar System ओर solar panel क्या होते है? 3.   Solar panel Buying Tips Hindi 4.   Solar Panel खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बाते- Solar energy क्या है? Solar energy का मतलब सूर्य से मिलने वाली energy होता है। जब हम सूरज की किरणों को एक जगह पर इकठ्ठा करके एनर्जी को पैदा करते हैं, तो इस प्रक्रिया को solar energy(सौर एनर्जी) कहते है। सौर एनर्जी की खास बात यह है की यह एक कभी न ख़तम होने वाली एनर्जी होती है। Solar System ओर solar panel क्या होते है? Solar System-  सौर एनर्जी की मदद से बिजली उत्पन्न करने के लिए जिन सभी उपकरण की जरूरत पड़ती है, उन सभी के सेट को ही सोलर सिस्टम कहा जाता है। सामान्यतः एक सोलर सिस्टम के अंदर कई उपकर...