Chemical Earthing क्या है कैसे की जाती है? Earthing and Grounding difference in hindi
Chemical Earthing क्या है कैसे की जाती है By Er.Rajan Kumar आज हम जानेंगे chemical earthing क्या है, यह earthing कैसे और कहा पर की जाती है। साथ ही chemical earthing करने के लिए कितने रुपए का खर्चा होता है वह भी जान लेंगे। 1. Chemical earthing क्या है 2. Chemical Earthing का उपयोग कहां होता है 3. Material used in Chemical earthing 4. केमिकल अर्थिंग कैसे की जाती है? 5. chemical earthing की कॉस्ट कितनी रहती है 6. Chemical Earthing करने के फायदे Chemical earthing क्या है केमिकल अर्थिंग वो अर्थिंग है जिसमें हम कोयले और नमक का इस्तेमाल ना कर कर केमिकल पावडर का इस्तेमाल करते है। सामान्य अर्थिंग में हम इलेक्ट्रोड के ऊपर नमक और कोयला डालते हैं। पर केमिकल आर्थिक में ऐसा नहीं होता केमिकल अर्थिंग में इलेक्ट्रोड के ऊपर केमिकल पावडर डालते है। Chemical earthing में दो तरह के केमिकल पाउडर का इस्तेमाल होता है। पहला Carbon powder और दूसरा Bentonite powder होता है। Carbon powder काले रंग का होता है और bentonite powder brown Color का होता ह...