Posts

Showing posts from June 8, 2021

Transmission Line and Distribution Line Difference in hindi

Image
  Transmission Line and Distribution Line Difference in hindi नमस्कार दोस्तों आज हम ट्रांसलेशन लाइन और डिस्ट्रीब्यूशन लाइन क्या होती है और इनका क्या काम होता है यह जान लेंगे। इसी के साथ में हम Transmission Line और Distribution Line के बीच के अंतर को भी जान लेंगे। Contents      1.   What is Transmission Line (ट्रांसमिशन लाइन क्या है?) 2.   What is Distribution Line (डिस्ट्रीब्यूशन लाइन क्या है?) 3.   Transmission Line and Distribution Line Difference What is Transmission Line (ट्रांसमिशन लाइन क्या है?) दोस्तों ट्रांसमिशन लाइन का बेसिक काम जेनरेटिंग स्टेशन को सब्सटेशन के साथ साथ जोड़ना होता है। जैसे की आप मान लीजिए की एक पावर प्लांट है, जहां पर इलेक्ट्रिसिटी को जनरेट मतलब बनाया जा रहा है। जैसा की हम सभी को पता है की पावर प्लांट में इलेक्ट्रिसिटी को 11 KV वोल्टेज में जनरेट किया जाता है। इसके बाद में हम पावर स्टेशन पॉइंट में इस वोल्टेज को ट्रांसफार्मर की मदद से स्टेपअप कर देते है। अभी हम मान लेते है की इस 11000 वोल्टेज को हम 220 KV में स्टेपअप कर रहे है।...